दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कैंसर के प्रति जागरूकता एवं बचाव ही बेहतर इलाज है की मुहिम जारी है, इसी श्रृंखला में आज पुष्पा सेवा फाउंडेशन आगरा के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ केएम अस्पताल के एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, केएम के कैंसर सर्जन डा. निशांत गिल, आगरा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. नीरज राजपूत, डा. सुरेन्द्र सिंह एवं मथुरा के हेमेटोलॉजिस्ट डा. रोहित मंगल ने संयुक्त रूप से किया।
केएमयू के चांसलर किशन चौधरी ने बताया कि हमारे यहां शिक्षा और चिकित्सा जनसेवा भाव से निःशुल्क की जाती रही है। जनपदवासियों के लिए यह शिविर लगाया गया है, मेरे ब्रजवासी को कैंसर जैसी बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, इसका इलाज समय पर हो सकता है, बचाव ही सर्वोत्तम इलाज है।
हॉस्पिटल के एएमएस डा. आरपी गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क कैंसर शिविर से 200 से लेकर 250 के करीब मरीज शिविर में पहुंचे थे, जिनमें से 50 मरीजों में कैंसर के लक्षण नजर आए है, जिन्हें कैंसर विशेषज्ञों से उपचार कराने की सलाह दी गई है। लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि कैंसर के प्रथम चरण, द्वितीय चरण में ही इलाज कराकर आप स्वस्थ जीवन जी सकते है, आपकी जागरूकता से ही कैंसर पर विजय संभव है।
निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं जांच शिविर में पुष्पा सेवा फाउंडेशन आगरा के पदाधिकारियों सहित केएम हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ, अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।