दैनिक उजाला, मथुरा : महावन तहसील के गांव सिहोरा में धान के खेत में किसानों को अजगर सांप दिखाई दिया। ग्रामीणों ने अजगर सांप को इधर-उधर करने की कोशिश की। लेकिन अजगर सांप हिला तक नहीं। काफी संख्या में किसान और ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

अजगर सांप बीच में मोटा था। जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि इसने कुछ निगल लिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हिला कर दबाया। तो काफी देर बाद अजगर ने गाय के बछड़ा को बाहर निकाल दिया। जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।

शनिवार को गांव सिहोरा के किसान अपने खेतों पर गए थे। तभी उन्हें एक बड़ा अजगर सांप दिखाई दिया। जिसे देखकर सभी हक्के-बक्के रह गए। किसान चंदप्रकाश सारस्वत ने इसकी सूचना आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को दी। जिससे कई किसान मौके पर पहुंच गए। किसानों ने अजगर को भगाने का काफी प्रयास किया। लेकिन अजगर वहां से नहीं गया। काफी समय बाद किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

कुछ देर बाद वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने के लिए पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया। अजगर को पकड़ने के बाद टीम द्वारा उसे यमुना नदी के किनारे छोड़ दिया। तब जाकर किसान एवं ग्रामीणों के द्वारा राहत की सांस ली गई।

वहीं अजगर की लंबाई करीब 15 फीट बताई गई है जो देखने में काफी खतरनाक और डरावना दिखाई दे रहा था। इस दौरान चंद्रप्रकाश सारस्वत, करन सिंह, भूरा ठेकेदार, जुगेंद्र सिंह, राजू, हीरो,अमर ,सिंह, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner