- डीएम से शिकायत करेंगे बलदेव वासी, रोड़वेज बसों का बलदेव-महावन के लिए संचालन ठप
मथुरा/बलदेव। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का फोन अटेंड न होने के कारण बलदेव वासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। यात्री घंटों बस स्टोपेजों पर खड़े-खड़े रोडवेज बसों का इंतजार करते हुए मजबूरन डग्गेमार वाहनों का सहारा ले रहे हैं।
बलदेव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कई दिन पहले और शनिवार को एआरएम मथुरा को फोन पर रोडवेज बसों की समस्या के समाधान हेतु फोन किया, लेकिन वह कई दिनों से फोन ही अटेंड नहीं कर रहे हैं। जब अधिकारी ही सरकारी फोन अटेंड नहीं करेंगे तो ऐसे यात्रियों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा। चालक-परिचालक अपनी मनमानी करेंगे। अगर रोडवेज में परिचालक किसी भी प्रकार से टिकट नहीं देता है अथवा चालक बस को बस स्टाॅपेज पर नहीं रोकता है, तो शिकायतें कैसे दर्ज होंगी।
महावन निवासी अंकित कहते हैं कि रोडवेज बसों के संचालन का कोई टाइम टेबल नहीं है। स्थिति बिगड़ी हुई है। वह प्रतिदिन मथुरा पढ़ाई करने जाते हैं, लेकिन टैम्पो को सहारा लेना पड़ रहा है।
एआरएम के फोन अटेंड न करने की बात यात्रियों के आग्रह के पर दैनिक उजाला लाइव ने एआरएम मनमोहन शर्मा को फोन किया, तो उन्होंने बीते दो दिनों से फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। इसके अलावा मिसकाॅल पर उन्होंने यह नहीं सोचा कि हो सकता है कि किसी भी यात्री को कोई समस्या होगी, तो क्यों न फोन किया जाय।