जयपुर : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर है। हनुमानगढ़ में आज सवेरे बड़ा हादसा हुआ है। एक मकान पर एयर क्राफ्ट गिरा है। यह सेना का बताया जा रहा है और इस हादसे में एक महिला एवं पुरुष की मौत की सूचना है। जिस मकान पर यह गिरा वह ग्रामीण इलाके में स्थित है और कच्चा मकान है। बताया जा रहा है कि क्रेश से ठीक पहले पायलेट और उसके सहयोगी पैराशूट बांधकर कूद गए।
वे लोग भी मामूली जख्मी बताए जा रहे है। इस घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा है। घटना की जानकारी लेने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही सेना के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। फिलहाल एयर क्राफ्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। हादसा हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान इलाके में होना सामने आया है।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस अफसरों ने बताया कि एयर क्राफट के ब्लास्ट की भी आवाज आई थी। यह हादसा उपतहसील क्षेत्र बहलोलनगर एवं मसरुवाला के बीच बताया जा रहा है। पायलट एवं एक अन्य व्यक्ति पैराशूट से कूद गया है। इस एयरक्राफ्ट के बारे मंे पूरी जानकारी फिलहाल जारी नही की गई है लेकिन इसे मिग 21 बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। सेना के अधिकारियों ने फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।