प्रयागराज : 10 साल का असद, इस आवाज को सुनकर दनादन माउजर की मैगजीन खाली कर दिया था। कह सकते हैं कि अतीक अहमद ने अपने बेटों को भी बचपन से ही क्रिमिनल बनने की सीख देनी शुरू कर दी थी। ये वायरल वीडियो एक शादी समारोह का था। वहां बैठे माफिया अतीक अहमद और अन्य लोग तालियां बजाकर उस लड़के का हौसला अफजाई कर रहे थे। वीडियो तकरीबन 11 साल पुराना बताया जा रहा था।
वकील उमेश पाल और उनके दो गनर की 24 फरवरी को हुई हत्या के बाद मोस्ट वांटेड की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल हो चुके 21 साल के असद की करतूतें अब धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाला असद बचपन से ही बेहद गुस्सैल बताया जाता है। उसके जानने वाले बताते हैं कि वह बात-बात पर मारपीट पर आमादा हो जाता है। उसने कॉलेज में भी कई बार मारपीट की है। उसको पढ़ाने वाले टीचर तक उससे डरते थे।
यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल असद पर 5 लाख इनाम था। गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है। असद गुड्डू मुस्लिम के साथ था। बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में
अतीक का सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद उमर है। उमर इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है। जब देवरिया जेल में अतीक बंद था तो एक कारोबारी को पीटा गया था। इस देवरिया कांड में मोहम्मद उमर का नाम आया था। पिछले साल अगस्त में उसने CBI के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से वो जेल में है।
साले की शादी का है ये वीडियो
वर्तमान में उमेश पाल हत्याकांड में जिस स्टाइल से असद उमेश पर भागते हुए फायरिंग कर रहा है। वही स्टाइल शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए बच्चे का भी दिख रहा है। बताया जाता है कि ये वीडियो अतीक के साले इमरान के यहां आयोजित शादी समारोह की है। जहां अतीक अपने पूरे कुनबे के साथ पहुंचा था।
चाचा अशरफ से ट्रेनिंग लेता था असद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद चाचा अशरफ का सबसे चहेता भतीजा था। अशरफ ने ही उसे गोली चलाना, कार रेसिंग और घुड़सवारी में महारत दिलवाई थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि क्रेटा कार से एक युवा सदरी पहने हुए तेजी से निकलता है और धड़ाधड़ गोली चलाना शुरू कर देता है। गोली चलाता हुआ शख्स असद ही था।