अयोध्या : मानव विकास प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ के तत्वाधान में चार साप्ताहिक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता आशीष शर्मा के द्वारा किया गया I
इस अवसर पर आशीष शर्मा ने प्रशिक्षु महिलाओं को आत्म-निर्भर बनने व स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया I इसके अतिरिक्त समाजसेवी मनीष चौरसिया ने भी समाज में हुनरमंद महिलाओं की आवश्यकता पर बल दिया I
विदित रहे कि 23 मई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का आयोजन त्रिवेणी-सागर कॉम्पेलक्स अमानीगंज रोड रुदौली, अयोध्या में किया जा रहा है I ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में थ्रेडिंग, जूड़ा-चोटी, हेयरस्टाइल, पेडिक्योर, ब्लीच, फेशियल, मेकअप आदि के बारे में प्रायोगिक व सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
जानकारी देते हुए मानव विकास प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ की अध्यक्ष रजनी कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उनको स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के साथ उद्यमी बनने के लिए उत्साहित किया जा रहा है। ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही महिलाओं ने ऐसे कार्यक्रमों को समाज के विकास के लिए जरुरी बताया I
तकनीकी प्रशिक्षक शालिनी शर्मा ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया I उद्घाटन के अवसर पर उद्यमी एवं समाज सेवी शैलेन्द्र शर्मा, समाज सेवी नीरज द्विवेदी उपस्थित रहे।