- -राजस्थान रोड़वेज भरतपुर के चीफ मैनेजर बोले 25 से अधिक ड्राइवरों की कमी
- -बलदेव के लिए बस संचालन को चाहिए दो चालक
भरतपुर/मथुरा। राजस्थान रोड़वेज में इस समय चालकों का टोटा चल रहा है। शासन को रोड़वेज अधिकारियों ने कई बार अवगत कराया है, लेकिन अभी तक चालकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि बस से लेकर चालकों तक की रोड़वेज में भारी कमी है। यही कारण है कि जयपुर-बलदेव बस सेवा पिछले तीन वर्ष से बंद पड़ी है।
पिछले कई वर्षों पहले से बलदेव से जयपुर और जयपुर से बलदेव मथुरा के लिए राजस्थान रोड़वेज बस का संचालन सुगमता पूर्वक होता रहा, लेकिन पिछले तीन वर्षों से रोड़वेज के अधिकारियों ने बलदेव के लिए बस का संचालन बिल्कुल बंद कर दिया। अब यह बस जयपुर से सीधे नये बस स्टेण्ड मथुरा तक ही रह जाती है। इस कारण बलदेव से जयपुर अथवा राजस्थान के अन्य जिलों की ओर रूख करने वाले यात्रियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। कईयों बलदेव के लोगों ने राजेनेताओं से लेकर राजस्थान सरकार को इस समस्या से अवगत कराने की कोशिश की है, लेकिन हालात आज भी जस की तस हैं।
बलदेव युवा समाजसेवी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय कहते हैं कि पिछले तीन वर्ष से जयपुर बलदेव बस का संचालन ठप होने के कारण यात्रियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कईयों को रोड़वेज अधिकारियों से लेकर शासन को कई चिठ्ठी लिखी हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री को चिठ्ठी भेजकर बलदेव से जयपुर बस फिर से चलवाने की मांग की है।
चीफ मैनेजर बोले चालक और बसों का टोटा
राजस्थान रोड़वेज के भरतपुर स्टेषन पर तैनात चीफ मैनेजर कुलदीप मेहरा ने बताया कि शासन में बैठे उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है कि बस और चालक न होने के चलते बसों के संचालन विभिन्न रूटों पर समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि 25 से अधिक चालकों का टोटा है। मात्र 70 बस भरतपुर डिपो के पास है। यह बसें राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाती हैं। बलदेव के लिए संचालन हेतु दो चालकों की जरूरत है, जो कि नहीं है।