बलदेव/मथुरा : निकाह फिल्म का गाना दिल के अरमां आसुंओं में बह गए… अनारक्षित वर्ग के उन युवाओं और एक व्यक्ति पर सटीक बैठता है, जो बलदेव में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए महीनों से दावेदारी ठोक रहे एवं कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे थे।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की अनारक्षित में लंबी थी। इस लंबी सूची में दो दावेदार तो BJP पार्टी से ही जुड़े हुए हैं, इन दो में से तो एक दावेदार अधिक उम्रदराज पूर्व में 5 साल पहले मात्र से वोटों से मात खा चुके हैं। वही फिर से दावेदारी में थे और एक दावेदार तो BJP महकमा में दिन-रात एक करने वाले नव युवा थे, जो कि निकाय चुनाव की आहट से पहले से ही तैयारी में जुट गए थे, घर-घर भी पहुंचे और दीपावली एवं भाई दूज की शुभकामनाएं दीं। ऐसे ही एक और युवा जो कि समाज सेवा और बाजार से जुड़े हुए माने जाते हैं और अधिकतर सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों में तथा बाजार से जुड़कर लोगों से ध्यान रखने की अपील करते रहे।
योगी सरकार द्वारा घोषित आरक्षण ने सारी दावेदारी पर पानी फेर दिया और इस दावेदारी को निकाह फ़िल्म से जोड़ दिया की दिल के अरमां आंसुओं में गए और अध्यक्ष सीट OBC ले गए।

OBC सीट पर पूर्व चेयरमैन ठोक सकते हैं ताल !

विदित रहे बलदेव नगर पंचायत सीट ओबीसी होने के चलते पूर्व चेयरमैन फिर से ताल ठोक सकते हैं। हालांकि और भी कई के मैदान में आने की संभावना है। सामान्य वर्ग का रुख भी पूर्व चेयरमैन की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है। इस पर तो पहले से चर्चा भी जगह जगह बलदेव में सुनी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner