• बलदेव पुलिस बोली रिपोर्ट दर्ज और शिक़ायत रिसिविंग के लिए SSP साहब के पास जाओ

दैनिक उजाला, बलदेव : लगातार पुलिस गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। रात्रि में बिजली के तार और खम्बों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है। रिपोर्ट पर कंपनी के इंजीनियर से SO ने अपना पल्ला झाड़ते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

हुआ यूं कि थाना बलदेव के ग्राम नानऊ बिजलीघर पोषित फीडर मादौर (ग्रामीण) एवं नगला हेता गांव में कई किलोमीटर के तक LNT कंपनी का बिजली का कार्य प्रगति पर है।

कंपनी के सीनियर इंजीनियर दीनदयाल ने बताया कि इन गांव में कई किलोमीटर तक बिजली के खंबे एवं तारकशी हो चुकी है। बीती रात्रि चोरों ने करीब दोनों गांव से करीब 6 किलोमीटर एरिया से तार एवं खम्बों सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।

चोरी की शिकायत बलदेव थाने में दी गयी तो, थानाध्यक्ष ने शिकायत लिखने से मना कर दिया। कई घंटे खड़े भी रहना पड़ा, लेकिन किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं।

कंपनी के इंजीनियर ने यह बात जब दैनिक उजाला न्यूज़ को बताई तो इसे लेकर SO को फ़ोन किया। इस पर SO ने कहा कि कंपनी के समान की जिम्मेदारी पुलिस की नहीं है, ऐसे तो रोज चोरी होती हैं। समान की रखवाली कंपनी करे। शिकायती पत्र ले लिया जाएगा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी और रिसिविंग भी नहीं दी जाएगी।

इससे तो ऐसा लगता है कि पुलिस को सरकार के आदेशों की अवेहलना करना अच्छा लगता है और फरियादियों को परेशान उससे भी ज्यादा अच्छा लगता है। ऐसा नहीं तो फिर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही क्यों नहीं हुई ? ऐसे तो चोरों के हौसले और बुलंद होंगे। कंपनी अधिकारियों ने कहा कि यहां कभी भी कोई पुलिस की गश्त तक नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *