नई दिल्ली : बीते दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स में मंगलवार को मजबूती दिखी। मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 600.42 अंकों की बढ़त के बाद 61,032.26 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 158.95 अंकों की बढ़त के साथ 17929.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (14 फरवरी 23) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 61,032 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 158 अंकों की तेजी देखने को मिली। यह 17,929 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी और 11 शेयरों में गिरावट रही।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.88% की तेजी
वहीं अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.88% की तेजी रही। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स में 1.86% और ACC में 0.57% की तेजी देखने को मिली।

अडाणी ट्रांसमिशन में 5% की गिरावट
वहीं अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी और NDTV के शेयरों में 5-5% की गिरावट रही। वहीं अंबुजा सीमेंट में 2.06% की गिरावट आई है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner