नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार (15 फरवरी 23) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 242 अंकों की तेजी के साथ 61,275 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 86 अंकों की तेजी रही। यह 18,015 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी आई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 शेयरों में गिरावट रही।
भारतीय शेयर मार्केट (स्टॉक मार्केट) दुनिया के सबसे बड़े शेयर मार्केट्स में से एक है। भारत समेत दुनियाभर के कई देशों के इंवेस्टर्स भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) में इंवेस्ट करते हैं। शेयर मार्केट की प्रवृति की बात करें, तो यह पूरी तरह से अनिश्चित मानी जाती है। शेयर मार्केट कभी भी ऊपर और कभी भी नीचे जा सकता है। शेयर मार्केट में उछाल और गिरावट का सिलसिला जारी रहता है। मार्केट सेंटीमेंट्स बदलते देर लगती और शेयर मार्केट पर मार्केट सेंटीमेंट्स का काफी असर पड़ता है। पॉज़िटिव और नेगेटिव, दोनों ही तरह से।
गौर करें तो शेयर मार्केट में तेज़ी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) 242 पॉइंट्स बढ़कर 61,275 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) 86 पॉइंट्स बढ़कर 18,015 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार यह एक अच्छा संकेत है। वहीं अडाणी ग्रुप की 10 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में से 6 में तेजी रही। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 1.27% की तेजी रही। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स (0.75%), अडाणी विल्मर (1.37%), अंबुजा सीमेंट (2.47%), ACC (1.28%) और NDTV (4.99%) में भी तेजी देखने को मिली।