- मनमोहक श्रृंगार के हुए दर्शन, बजी शहनाई
दैनिक उजाला, बलदेव : मंगलवार को ब्रज के राजा दाऊदयाल का दरबार सुगंधित फूलों से महक उठा। दर्शन को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी। इस अवसर पर सेवायत ने शहनाई वादन भी कराया।

भव्य फूल बंगला के अवसर पर मनमोहक फूलों से दाऊजी मंदिर प्रांगण की भव्यता अलग ही नजर आयी।

इस अवसर सेवायत दुष्यंत पांडेय ने बताया कि ब्रज के राजा दाऊदयाल के कई दिव्य श्रृंगार हुए। इन श्रृंगारों में दाऊजी व माता रेवती के मनोहारी दर्शन हुए।
दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया।
