जबलपुर : गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं, अपनी इसी यात्रा के तहत वे चित्रकूट एक्सप्रेस से जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सियासी दलों और नेताओं के बयानों को लेकर आड़े हाथों लेने के साथ ही हिंदू राष्ट्र की हुंकार भी भरी।
इसी दौरान उन्होंने आरएसएस प्रमुख भागवत को लेकर कुछ ऐसे कह दिया कि वहां मौजूद कुछ लोगों को तक असहज कर दिया। दरअसल यहां उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर आरएसएस चीफ द्वारा वर्ण व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा।
दरअसल शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने यहां कहा कि मोहन भागवत ने कहा है कि पंडितों ने वर्ण व्यवस्था चलाई है, इसका मतलब कि मूर्खों ने तो वर्ण व्यवस्था चलाई नहीं है। मोहन भागवत ब्राह्मण हैं. उनके जो पूर्वज हैं वे स्वर्ग में उनके नाम पर रो रहे होंगे।
यहां जबलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने 18 माह पहले लिए हिंदू राष्ट्र के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हमारी मंशा बिना मारकाट खून खराबे के हिंदू राष्ट्र बनाना है. क्योंकि सभी के पूर्वज सनातनी हैं।