• होली बाद हर वर्ष गांव बिलारा में आयोजित होता है भव्य मेला, दूर- दूर से देखने आते हैं लोग

-रिषिकांत उपाध्याय

दैनिक उजाला, सादाबाद : प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी होली के ठीक 11 दिन सादाबाद तहसील के गांव बिलारा में भव्य मेला का आयोजन हुआ। मेला में बुजुर्गों से लेकर बच्चों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

विदित रहे कि प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए गांव बिलारा के वाशिन्दों को तो काफी इन्तेजार रहता ही है, बल्कि आसपास गांववासी भी इस मेले का भरपूर लाभ उठाते हैं।

दो दिवसीय इस मेले का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। सुबह से ही बच्चों, नौजवान व बुजर्गो की काफी भीड़ उमड़ती देखी गयी। महिलाओं ने भी घरों से अपने बाहर रख मेले का जमकर आनंद लिया। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग झूले, बड़ा झूला सहित सरकने वाले झूले ने भी मेले की रौनक बढ़ा रखी थी।

खेल खिलौनों के साथ खाने पीने के काफी व्यंजनों की दुकान भी लगी हुई थीं। वर्षभर बाद लगने वाले मेले की यादों को संजोए रखने के लिए दर्शकों ने व्यंजनों का भी स्वाद चखा और अपने आप मोबाइल के कैमरे में कैद करने से पीछे नहीं रहे। मेले में लगे व्यंजनों की खुशबू समूचे गांव वासियों को मेला लगे होने की याद दिला रही थी।

गांव बिलारा में मेले के दौरान लगी खाने ठेलें। फोटो- दैनिक उजाला लाइव

इसी दौरान पैदल दौड़, साईकिल दौड़, घोड़ी दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास के वाशिन्दों ने भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। घोड़ी दौड़, साइकिल दौड़ और पैदल दौड़ में विजयी को नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया।

गांव बिलारा में मेले के दौरान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी। फोटो- दैनिक उजाला लाइव

इस अवसर पर मेला कमेटी के सदस्य कारे सिंह ने बताया कि गांव बिलारा में यह मेला वर्षों से चला आ रहा है, जिसे ग्राम मेला कमेटी एवं गांव वासियों के सहयोग से आयोजित कराया जाता है। बच्चों, नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।

गांव बिलारा में मेले के दौरान बच्चों के आनंद लेने के लिए झूले। फोटो- दैनिक उजाला लाइव

उन्होंने कहा कि वर्षभर बाद लगने वाले इस मेले से एकता तो कायम रहती ही है, बल्कि यहां के वासियों में एक प्रेम की वह मिठास भी घुल जाती है, जिस प्रकार एक लंबे समय बाद किसी एक पारिवारिक सदस्य से मिले हों।

अमित चौधरी ने बताया कि दूसरे दिन शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें दूर-दूर से कलाकार आकर अपनी मधुर आवाज से जनता आनंद की अनुभूति कराएंगे।

इस अवसर पर बन्नो फौजी, पप्पन, अजय, महिपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, देशराज सिंह सहित कई गणमान्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner