नई दिल्ली : कर्नाटक लोकायुक्त ने पिछले सप्ताह भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा और उनके करीबियों के ठिकाने से 8 करोड़ से ज्यादा क्रैश बरामद किए थे। विधायक के बेटे को 40 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था। घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए जाने के बाद विधायक के बेटे को जेल भेज दिया गया था। उसके बाद विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। लेकिन मंगलवार को भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी। अंतरिम जमानत मिलने के बाद विरुपक्षप्पा का उनके क्षेत्र में भाजपा विधायकों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दूसरी ओर विधायक को मिली अंतरिम जमानत पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि 8.12 करोड़ क्रैश बरामद होने के बाद भी भाजपा विधायक को बिना जेल गए जमानत मिल गई। जबकि सिसोदिया जैसे नेता जिनके घर से कुछ नहीं मिला, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को निविदा के लिए रिश्वत मामले में आरोपी भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को अंतरिम जमानत दे दी। न्यायमूर्ति के. नटराजन की अध्यक्षता वाली अदालत ने जमानत देने के बाद आरोपी विधायक को आदेश के 48 घंटे के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।