मथुरा : ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के सोंदर्यीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने विधायक राजेश चौधरी और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया।
आपको बता दें सरकार द्वारा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार कराने और सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से सोनई के लहचोरवन पर आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण धरने पर बैठे थे। ग्रामीण ब्रज चौरासी कोस की बाहरी परिक्रमा के सौंदर्यीकरण की मांग कर रहे थे।
गुरुवार को मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया और ग्रामीणों द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कौशिक को जूस पिलाकर धरने को समाप्त कराया।

विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि हमारे अंदर जो भक्ति भावना है उसी से प्रेरित होकर आप लोगों ने इस कार्य को यहां तक पहुंचाया है। मुझे विधायक आप लोगों ने बनाया है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है तो, वादा है कि इस कार्य को पूरा कराया जायेगा। वहीं बुधवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र परिक्रमा मार्ग के सर्वेक्षण के दौरान सोनई धरना स्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा भी ग्रामीणों को बाहरी परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया गया था।
विधायक राजेश चौधरी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली।
इस दौरान डॉ धर्मेन्द्र कौशिक, चंद्रमोहन अग्रवाल, हरिओम सिंह, सुग्रीव सिंह, गंगाधर वर्मा, ब्रिजेंद्र उपाध्याय, अनुराग शुक्ला, लक्ष्मण सिंह, नीतेश, यतेंद्र प्रधान, प्रहलाद प्रधान, पवन चौधरी के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।