• देवकाली एक सस्पेंस और मोटिवेशनल फ़िल्म है

विवेक दत्त मथुरिया-

दैनिक उजाला, मथुरा : फ़िल्म शूट करने के लिए लोकेशन और अन्य सुविधाओं की दृष्टि से मथुरा-वृंदावन औऱ उससे जुड़ा ब्रज का ग्रामीण परिवेश बहुत ही रिच है। ब्रज के लोगों का प्रेम और सहयोग भी देखते ही बनता है। अभिनय मेरे लिए एक साधना है। अब तक जो भी हासिल किया है उसके पीछे कठिन मेहनत और संघर्ष है।

यह बात मथुरा में शूट हो रही फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली के हीरो और भब प्रोड्यूसर नीरज चौहान ने विशेष बातचीत में कहीं। फ़िल्म में नीरज ‘माधव’ का किरदार निभा रहे हैं।
गुजरात के सूरत से वास्ता रखने वाले नीरज चौहान माइक्रो बायोलॉजी से स्नातक हैं। बचपन से अभिनय के प्रति स्वाभाविक रुचि थी, जो थियेटर से होती हुई फिल्मों तक ले आयी। नीरज फ़िल्म की कहानी को लेकर कहते हैं कि फ़िल्म की कहानी में संस्पेंस और मोटिवेशनल है। अपने अभिनय सफर की चर्चा करते हुए बताया कि बतौर हीरो देवकाली उनकी दूसरी फिल्म है। नीरज चौहान की पृथ्वी सिंघानिया के निर्देशन में ‘यात्रीगन ध्यान दें’ में विजेंद्र काला, मकरन्द देशपांडे, अलका आमीन के साथ अभिनय किया है।

भविष्य की कार्ययोजना को लेकर बताया कि 6 बड़ी फिल्मों में काम करने की बात फाइनल हो चुकी है। फ़िल्म को मथुरा में शूट किए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि फ़िल्म की कहानी पर कई साल से काम चल रहा था। बात फ़िल्म शूट करने की आई तो कहानी की डिमांड के अनुसार पहले लखनऊ और अयोध्या में लोकेशन रेकी की फिर उसके बाद मथुरा-वृंदावन में। फ़िल्म की कहानी की डिमांड के अनुसार यहां लोकेशन पूर्ण नजर आई। पूरी फिल्म मथुरा, वृंदावन गोकुल शूट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner