लखनऊ : जैसे-जैसे साल 2024 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासी गलियारो में लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ता जा रहा है। पक्ष -विपक्ष के द्वारा एक दूसरे पर लगाए जा रहे हैं। इसी बीच BJP के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पत्रकार ने उनके टिकट कटने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने अंदाज में ही जवाब दिया कि ‘कौन कटवा रहा है मेरा टिकट… क्या आप काटेंगे?’ बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे।

आपको बता दें कि बीते दिन बृजभूषण शरण सिंह बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछ लिया। पत्रकारों सवाल था कि सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि इस बार आपका लोकसभा से टिकट नहीं मिलने वाला है। सवाल सुनते ही उन्होंने रौब जताते हुए पूछा कि ‘कौन कटवा रहा है मेरा टिकट..? बताइए.. आप कटवा सकते हो तो कटवा लेना..’ उन्होंने कहा ‘क्या आप काटेंगे टिकट?’

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली स्थित दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद और बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी द्वारा संसद के विशेष सत्र के दौरान साथी सांसद दानिश अली पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसका समर्थन बृजभूषण शरण के द्वारा किया गया है। दरअसल, सांसद रमेश बिधुड़ी के संसद में गालीगलौज करने पर उन्होंने कहा कि दानिश अली खुद भी अपने गिरेबान में झांककर देखें। उन्होंने कहा कि, ‘वह पहले अपने गिरेबान में खुद झांक कर देखें. इस घटना के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं, उन्हें पीएम और गृहमंत्री के बीच में नहीं बोलना चाहिए। बीजेपी सांसद ने कहा कि दानिश अली जो रनिंग कमेंट्री करते हैं, वो भी गलत है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner