मथुरा : शहर के बीएसए कॉलेज में भारत रत्न व भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कॉलेज के नवनिर्मित वातानुकूलित पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. भास्कर मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने दोनों महानुभावों के चित्रों पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया।
तत्पश्चात शिक्षा संकाय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. एस के राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मालवीय जी ने बीएचयू जैसी बड़ी यूनिवर्सिटी स्थापित कर भारतीय युवाओं के भविष्य और सपनों को आकार दिया।
प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा ने महामना को याद करते हुए उनके पूण्य स्मृति को याद किया और बताया कि महामना का व्यक्तित्व इतना विशाल और विस्तारित है, चाहे वो एक स्वतन्त्रता सेनानी हो, शिक्षाविद के रूप में हो या एक अधिवक्ता के रूप में हो भारत सदैव इनका ऋणी रहेगा।
डॉ. वीपी राय ने छात्रों का आह्वाहन किया कि व इन दोनों महानुभावों के जीवन और कार्यो से प्रेरणा ग्रहण करें।
डॉ. रवीश शर्मा ने मालवीय जी के जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और वर्तमान समय मे उनकी उपयोगिता भी बतायीं।
महाविद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर मालवीय जी व वजपेयी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. बीके गोस्वामी ने किया।
कार्यकम में डॉ. यू के त्रिपाठी, डॉ. रत्नेश द्विवेदी, डॉ, आनन्द त्रिपाठी, जीके यादव, संजय द्विवेदी, राकेश शर्मा, गुड्डू, मेघा सक्सेना, उमंग अवस्थी, आशीष सक्सेना, दीपक कुमार, चंचल शर्मा, वंशिका शर्मा, दीक्षा, अंजू उपस्थित रहे।
सहयोग गीतम, राधाबल्लभ, अमर सिंह का रहा।