नई दिल्ली : मंगलवार यानि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे है। कपाट खुलने से पहले वहां भारी बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड में बीते दिनों से जारी बर्फबारी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। खराब मौसम को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ के रजिट्रेशन पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले शनिवार और रविवार बर्फबारी होने के बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। यात्रियों से कहा गया है कि वे धाम जाने से पहले अपने साथ गर्म कपड़े और जरूरी सामान रखें। 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट खुल जाएंगे।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाएं करने में जुटे अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज डोली केदारनाथ पहुंच जाएगी और 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ कपाट खुल जाएंगे। यदि ऐसे ही हालात बने रहते है तो यात्रियों को काफी दिक्कतें हो सकती है।
खराब मौसम को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ के रजिट्रेशन पर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। मौसम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।