लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 4 सालों में 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस पर ध्यान दिए हुए हैं। सीएम योगी ने एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 82 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को ‘मंत्र’ दिया है।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य के 10 महत्वपूर्ण सेक्टरों पर ध्यान देकर विस्तारपूर्वक कार्य योजना तैयार की जाए। यें 10 सेक्टर हैं- कानून और व्यवस्था, कृषि उत्पादन, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति और राजस्व संग्रह।
हाल ही में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया गया था। इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्राप्त हुए 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों और वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 6.90 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक बजट से योगी सरकार उत्साहित है।