बीजिंग : चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के तहत कड़े लॉकडाउन के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। इस बीच खबर है कि शंघाई में एक विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई है। मीडिया हाउस की ओर से बताया गया कि कैमरामैन एडवर्ड लॉरेंस को सरकार विरोधी प्रदर्शन कवर करते हुए हिरासत में लिया गया और कई घंटों तक चीनी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।
मीडिया हाउस के के प्रवक्ता ने बताया कि हम अपने पत्रकार एडवर्ड लॉरेंस के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्हें शंघाई में एक विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय हिरासत में लिया गया और मारपीट की गई। प्रवक्ता ने बताया, पुलिस ने उन्हें लात भी मारी।
सरकार ने नहीं मांगी माफी
मीडिया हाउस की ओर से कहा गया है चीन की ओर से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण या माफीनामा नहीं दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स पत्रकार लॉरेंस ही है, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है।