- साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने ऐसा कहर बरपाया कि भारत के 11 गेंदों पर बिना कोई रन दिए छह विकेट चटका डाले
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन के न्यलैंड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन पूरी तरह से गेंदबाजों का बोलबाला रहा। मोहम्मद सिराज सहित भारतीय गेंदबाजों ने जहां साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 55 रनों पर ढेर कर दिया तो वहीं चार विकेट के नुकसान पर 153 के स्कोर के साथ बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही टीम इंडिया पर लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने ऐसा कहर बरपाया कि 11 गेंदों पर छह विकेट चटका डाले। इस तरह भारतीय टीम के अंतिम छह विकेट शून्य पर ही गिरा दिए। पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे रवि शास्त्री ने इस पर मजाकिया लहजे में ऐसा कमेंट किया है, जिसे सुन आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
टीम इंडिया के जीरो पर छह विकेट गिरने के बाद रवि शास्त्री ने का मजाकिया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर जहां कई पूर्व क्रिकेटर की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं तो वहीं रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा कि …अगर कोई कॉर्नर के पास टॉयलेट के लिए गया और वापस आया, तब तक टीम इंडिया 153 रन पर ही ऑलआउट हो चुकी है।
भारत का 5वां 33.1 ओवर में 153 के स्कोर पर गिरा था। उसके बाद अगले 5 बल्लेबाज टीम के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन लौट गए। बगैर रन जोड़े एक साथ इतने विकेटों का पतन दुर्लभ होता है। विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, वहीं कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रमशः 39 और 36 रन बनाए। टीम इंडिया की पहली पारी महज 34.5 ओवर में ढेर हो गई।
इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 6 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका की पारी को 55 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 62 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं। भारत के पास अभी भी 36 रनों की बढ़त है।