दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की असमान उछाल वाली जानलेवा ड्रॉप इन पिच को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, इसी पिच पर 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा की बाजू पर चोट लग गई। रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन असमान उछाल के चलते वह चूक गए और गेंद सीधे उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से आ लगी। इसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। मैच के बाद अपनी चोट पर अपडेट देनते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि ये मामूली सा घाव है।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद पिच को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पिच अभी अच्छे से सैटल नहीं हुई है। नया मैदान है और नई जगह है। वह देखना चाहते थे कि यहां कैसा खेल होगा, लेकिन पिच अभी तक भी सैटल नहीं हुई है। इस विकेट पर गेंदबाजों के लिए करने को काफी कुछ है। हम यहां चार स्पिनर खिलाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। जब हालात तेज गेंदबाजों के पक्ष में हैं तो हम उन्हें खिलाएंगे।
‘पाकिस्तान के खिलाफ सभी 11 प्लेयर्स को योगदान देना होगा’
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का अगला मैच अब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है, जो कि न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। रोहित से जब इस पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद करें। लेकिन, हम ये मानकर ही तैयारी करेंगे कि परिस्थितियां इसी तरह रहेंगी। उस मैच में सभी 11 खिलाड़ियों को योगदान देना होगा।
आयरलैंड को 8 विकेट से दी मात
भारत बनाम आयरलैंड मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। आयरलैंड की पूरी टीम महज 16 ओवर में ही सिर्फ 96 रन पर सिमट गई। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी और पंत के नाबाद 36 रन की बदौलत भारत ने 12.2 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।