- भारतीय टीम नए साल में 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम नए साल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। भारत की मेजबानी में ये सीरीज 3 टी20 मैचों की होगी। सबसे अहम बात ये है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए ये आखिरी टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी से मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की वजह से इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप सकते हैं। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक एक टी20 मैच नहीं खेले हैं।
इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि ये पूरी तरह से सेलेक्टर्स पर निर्भर है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान किसको सौंपते हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा से टी20 टीम की कप्तानी को लेकर बात हुई है। वह इसके लिए तैयार भी हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण है। इसलिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर खुद रोहित शर्मा से बातचीत के बाद उनके टी20 में लौटने पर फैसला लेंगे।
हार्दिक पांड्या के साथ सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल चोटिल हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स के सामने कप्तान चुनना सबसे बड़ी चुनौती है। हार्दिक पांड्या जहां टखने की चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें ये चोट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। उम्मीद जताई जा रही है कि पांड्या सीधे आईपीएल 2024 में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं, सूर्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में में टखने पर चोट लगी थी तो ऋतुराज गायकवाड़ भी चोट से जूझ रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट उनका वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें अफगानिस्तान सीरीज से बाहर बाहर कर सकता है।