नई दिल्ली : दिल्ली की शराब नीति केस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी का सियासी पारा चरम पर है। सिसोदिया की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई के पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं है। उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक दवाब में की गई। केजरीवाल ने पहले भी सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर कई आरोप लगाए थे।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली, भोपाल, चंडीगढ़ सहित कई अन्य शहरों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी में आप कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल आंदोलन छेड़ रखा है। सीबीआई मुख्यालय पर आप समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय, कोर्ट, आप दफ्तर पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि मुझे बताया गया है कि सीबीआई के ज्यादातर अफसर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। क्योंकि सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं हैं और ये अफसर उनकी इज्जत करते हैं। लेकिन राजनीतिक दबाव इतना ज्यादा था, कि उन्हें अपने राजनीतिक बॉस की बात माननी पड़ी।