नई दिल्ली : मई की शुरूआत होने वाली है। इसके बावजूद मौसम इस समय दिलकश बना हुआ है। लू भरे इस मौसम में ऐसे सुहावने मौसम की उम्मीद नहीं थी। मई के शुरूआती चार दिन इससे भी अधिक ठंडक भरे रहेंगे।
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली, यूपी, बिहार समेत ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भी एक और दो मई को ओले गिरने का अलर्ट है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान, तेज हवाएं चलने वाली हैं। इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी इलाकों, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल से दो मई के बीच बारिश और ओले गिरेंगे। उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, राजस्थान में 30 अप्रैल और तीन मई को ओले गिर सकते हैं। पश्चिमी राजस्थान में तीन और चार मई को धूल भरी आंधी चलेगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी भारत में भी अगले पांच दिनों तक विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। ओडिशा और बिहार में 30 अप्रैल को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।