दैनिक उजाला, मथुरा : ‘फ़िल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ के युवा निर्देशक पृथ्वी सिंघानिया ने फ़िल्म की कहानी और फिल्मांकन को लेकर किये काम के आधार पर यह दावा करते हुए भरोसा जताया कि वर्ष 2023 की बड़ी फिल्मों में शुमार होंगी।

26 वर्षीय पृथ्वी सिंघानिया की बतौर निर्देशक देवकाली उनकी चौथी फिल्म है। ये बात पृथ्वी ने शूटिंग के दौरान विशेष बातचीत में कही। फ़िल्म की कहानी को लेकर उनका कहना है कि थ्रिल संस्पेंस पर आधारित ब्रज के एक शापित गांव की कहानी है।

बीते तीन सप्ताह से ब्रज की विभिन्न लोकेशन्स पर फ़िल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ की शूटिंग चल रही है। पृथ्वी सिंघानिया का कहना है कि खुद के अंदर जो क्रिएटिविटी कुछ करने के लिए बेचैन कर रही थी उसके लिए मैंने फ़िल्म निर्देशन को चुना। विभिन्न निर्देशकों के साथ असिस्टेंट के रूप में काम किया और आज यहाँ तक आ पहुंचा हूँ। मेरे फिल्मी करियर की संघर्ष यात्रा कोलकाता से दिल्ली, बेंगलुरू होती हुई मुंबई तक पहुंची। पृथ्वी ने देवकाली से पहले ‘यात्रिगन ध्यान दें’ फ़िल्म का निर्देशन कर चुके हैं।

भविष्य की कार्ययोजना को लेकर उनका कहना है कि दिसम्बर से बड़े स्टार्स के साथ बड़े बजट की फ़िल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। ब्रज में फ़िल्म की शूटिंग से जुड़े अनुभव को लेकर बताया कि ब्रज में शूटिंग को लेकर किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं और न ही थकान। यूनिट ने रात और दिन की लगातार शिफ़्ट में काम किया है। ब्रज में सहयोग के लिए कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता वेद भारद्वाज ‘मिन्टू’ का आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner