दैनिक उजाला, मथुरा : एनके ग्रुप के संस्कार सिटी में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है। इस अवसर पर हर दिन एनके ग्रुप परिवार भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। बीते दिन माता रानी का भव्य जागरण आयोजित हुआ। इंडियन आइडल-10 के परफार्मर ऑफ द सीजन नितिन कुमार ने माता रानी के भजन गाकर अपने स्वर का जादू बिखेरा।

जीएलए के सीएफओ एवं एनके गु्रप के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि षारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की भक्ति में हर भक्त रंगा हुआ है। ऐसे में एनके गु्रप परिवार ने भी इस अवसर भव्यता के साथ मनाने के लिए बीती रात्रि जागरण आयोजित कराया। जागरण में इंडियन आइडल-10 के परफार्मर ऑफ द सीजन नितिन कुमार ने चलो बुलावा आया है…माता ने बुलाया है, हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम…, दुर्गा है मेरी मां…, तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये…आदि भजन गाए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज भी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न झांकियां भी देखने को मिलीं।

माता रानी के जागरण में एनके ग्रुप परिवार के सदस्यों के अलावा संस्कार सिटी में निवास करने वाले भक्तगण तथा आसपास के भक्तजनों ने जागरण में भक्तिरस का खूब आनंद उठाया। सभी उपस्थित भक्त सुमधुर भजनों पर घंटों नाचते और थिरकते रहे। समूचा संस्कार सिटी माता रानी की भक्ति के रंग में रंग गया।

इस अवसर पर देवेन्द्र अग्रवाल, सौरभ कसेरा, पुरोहित जी, मनोज, कपिल अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, विष्णु सहित भारत विकास परिशद के कई सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *