दैनिक उजाला, मथुरा : किसानों को डीएपी खाद को लेकर सहकारी समिति केंद्रों पर आ रही समस्याओं और शिकायतों के चलते एडिशनल कमिश्नर ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराए जाने के सख्त निर्देश दिए।
फरह स्थित दो सहकारी समिति पर खाद्य वितरण को केंद्रों पर आगरा एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके पहुंचने से केंद्रों पर अफरा-तफरी मच गई। सहकारी समिति केंद्रों पर पहुंचे एडिशनल कमिश्नर ने किसानों की समस्याओं को भी सुना।
किसानों को खाद उपलब्ध होने में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए किसानों ने कहा कि केंद्रों पर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यहां बड़े किसानों को पहले ही ट्रॉली भर-भर कर दिया जा रहा है। लेकिन छोटे किसान देखते रह जाते हैं। उन्हें कई दिन तक खाद नहीं मिल रही है। जिससे किसान बेहद परेशान है। उन्हें जबरन नैनो खाद भी दिया जा रहा है। जबकि उन्हें इसकी आवश्यकता भी नहीं है।
कमिश्नर ने बताया कि लगातार किसानों की शिकायत मिल रही थी कि खाद वितरण में किसानों के साथ मनमानी रवैया अपनाया जा रहा हैं। किसानों को जरूरत नहीं होने पर भी जबरदस्ती नैनो खाद दिया जा रहा है। इसको लेकर उनके द्वारा सभी केंद्रों पर निर्देशित किया गया है और सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है।
वही केंद्रों पर पहुंचे एडिशनल कमिश्नर ने स्टॉक रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और समय से खाद उपलब्ध कराया जाए।