- अग्रसेन जयंती महोत्सव में अंतराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया वृद्ध और वरिष्ठ माताओं का सम्मान
दैनिक उजाला, मथुरा : अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, मथुरा द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में समाज की गरीब असहाय 25 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। साथ ही समाज की वरिष्ठ माताओं का सम्मान, समाज के वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान, इस वर्ष समाज के चार्टर्ड अकाउंट बने बच्चों का सम्मान किया गया।
अग्रवाटिका सरस्वती कुण्ड पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, सम्मेलन के राष्ट्रीय संरक्षक अजय कांत गर्ग, शिक्षा विकास प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं जीएलए के सीएफओ विवेक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, जिला प्रभारी धीरज गोयल, जिला महामंत्री माधव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष कौशल अग्रवाल, महानगर महामंत्री विनय अग्रवाल, ब्रज प्रदेश अध्यक्ष महिला राधा अग्रवाल, जिला प्रभारी महिला राधिका अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला गरिमा सिंघल, जिला महामंत्री बबिता अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष इशिका गर्ग, महानगर महामंत्री ममता अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, गरिमा सिंघल, निकिता अग्रवाल आदि ने महाराजा अग्रसेन एवं माता महालक्ष्मी जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन चौधरी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का एक ईंट व एक रूपया का सिद्धांत इतना सार्थक सिद्ध हुआ कि आज भी लोग महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का प्रतीक मानते हैं। वे अहिंसा के प्रतीक और शांति के दूत थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन अजयकांत गर्ग एवं राष्ट्रीय चेयरमैन शिक्षा विकास प्रकोष्ठ अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जीएलए के सीएफओ विवेक अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ अग्रजन सम्मान अजय अग्रवाल आलू वालों के सौजन्य से स्व. पुरुषोत्तम पृथ्वी नाथ संजय अग्रवाल आलू वालों की स्मृति में किया गया, जिसमें समाज के 14 वरिष्ठ अग्रजनों का सम्मान किया गया। अजय अग्रवाल एवं केशव अग्रवाल द्वारा सभी को दुशाला पहनाकर दुपट्टा उड़ाया गया। साथ ही सभी सम्मान पत्र तथा उपहार प्रदान किए।
इसी दौरान वैश्य समाज के इस वर्ष चार्टर्ड अकाउंट बने बच्चों का सम्मान स्व. कुसुम लता अग्रवाल धर्मपत्नी विजय अग्रवाल कंठी माला वालों की स्मृति में मनीष अग्रवाल माला वालों के सौजन्य से किया गया। सभी को मनीष अग्रवाल माला वाले एवं गुंजन अग्रवाल द्वारा सम्मान पत्र माला एवं उपहार प्रदान किए गए।
वरिष्ठ अग्रमाता सम्मान स्व. माधुरी देवी पत्नी स्व. गोपाल दास अग्रवाल गया वालों की स्मृति में अवधेश अग्रवाल गंगोत्री के सौजन्य से किया गया, जिसमें 17 वरिष्ठ माताएं सम्मानित की गईं। जिनको अवधेश अग्रवाल एवं कमला अग्रवाल द्वारा शॉल एवं माला पहनाकर सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान किए।
इसी के साथ ही कार्यक्रम में 25 सिलाई मशीनों का वितरण स्व. ब्रह्मा देवी अग्रवाल स्व. राकेश अग्रवाल की स्मृति में कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने किया, जिसमें समाज की आशाएं एवं जरूरतमंद महिलाओं को कृष्ण मुरारी अग्रवाल एवं सुनीता अग्रवाल द्वारा सिलाई मशीन प्रदान की गई।
राष्ट्रीय संरक्षक अजयकांत गर्ग एवं अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अगर लीक से अलग हटकर भी हों तो भी समाज के वृद्धजन एवं बच्चों को विशेष सहयोग मिलेगा। यही नहीं ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। उन्होंने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के एनके गु्रप का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंबिका बंसल, अंजना अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, देवेंद्र अग्रवाल रॉकी, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंकित बंसल, नीलेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एडवोकेट, निखिल जैन, विनोद अग्रवाल, वैभव गर्ग सौंख, वैभव श्वेता गर्ग, पवन सिंघल, समीक्षा अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संतोष सिंघल, रेखा सिंघल आदि उपस्थित थे।