- बलदेव के नीवरी रोड पर चल रहा है नौ दिवसीय भव्य नवदुर्गा महोत्सव
बलदेव : बलदेव में नीवरी रोड़ देवी माता भक्तमंडल के तत्वावधान में नीवरी रोड़ पर नवदुर्गा महोत्सव में देवी माता की स्थापना पांडाल में की है। इसमें भव्य छप्पन भोग दर्शन व देवी माता का भव्य जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें पांडाल व मुख्य मार्ग दोनों ओर का खचाखच भरा नजर आया।

नवदुर्गा महोत्सव में भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों की भीड़ रात से लेकर सुबह तक जमे रहे। देवी माता के धार्मिक भजनों, गीत भजनों पर महिला पुरुष श्रद्धालु सुबह तक नाचते गाते हुये नजर आये। हाथरस की टीम राजकमल पाठक एंड आर्केस्ट्रा पार्टी ने भव्य तरीके से भजन भेंट गीत आदि मनोहारी तरीके से प्रस्तुत किया। विभिन्न मनोहारी झांकियां जिसमें देवी माता की सवारी, काली का तांडव, राधा कृष्ण, शिवपार्वती ,खाटु वाले श्याम आदि झांकियां से सभी का मन मोह लिया।
राजकुमार पाठक ने बाबा हारे का सहारा, देवी माता आयी है शेर पर सवार होकर आई है, बेटियां भगवान का स्वरूप होती है, मां हर घर भगवान का प्रतीकात्मक स्वरुप होती है आदि भजनों,गीतों आदि पर शानदार प्रस्तुति से सभी को आकर्षित कर लिया। भारी भीड़ सुबह तक जमी रही। पांडाल में प्रतिदिन सुबह व शाम महाआरती में भारी जनसैलाब के रुप में उमड़ पड़ी।
प्रतिदिन सुबह व शाम को महाआरती में महिलाओं व पुरुषों की भीड़ नित्य प्रतिदिन उमड़ रही है। देवीमाता के भव्य छप्पन भोग के दर्शन हुये। कार्यक्रम में पूजा अर्चना आचार्य कन्हैयालाल वेदपाठी, आचार्य अंकित वेदपाठी ने विधिवत तरीके से कराई।
जागरण कार्यक्रम में मोनू अग्रवाल, करन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, बलराम पांडेय, अशोक अग्रवाल, सर्वेश तिवारी, चिंटू वर्मा, सुदीप बंसल, राकेश गोयल, लाला पाठक, सोनू अग्रवाल, संजीव गोयल, जगदीश पाठक, पवन गोयल, जीतू शर्मा, गन्नों शर्मा, हरिओम अग्रवाल, बंटू पांडेय, केशव पुजारी, चिराग तिवारी, गिरीश पांडेय, डब्लू पाठक, बौबी अग्रवाल, उमेश पांडेय, दिलीप वर्मा, पुष्पेंद्र पांडेय, गोपाल सेठ, नीरज अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पप्पू पांडेय, अन्नू बंसल, विवेक गोयल, दाऊ गोयल, करण शर्मा आदि थे। जागरण का संचालन शानदार तरीके से राजकुमार पाठक ने किया।