• GLA कृषि संकाय के शिक्षकों ने किसानों से जैविक खेती करने का आग्रह किया

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कृषि विज्ञान संकाय द्वारा ग्राम पैगांव मथुरा, में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में किसान भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अमित कुमार, डा. आलोक कुमार राय और डा. कैलाश सती ने सर्वप्रथम किसान भाइयों से पैगांव में उगाई जाने वाली मुख्य फसलों और उनमें आने वाली मुख्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जानकारी में किसानों ने बताया कि गांव खेती में उगाई जाने वाली फसलों में खरपतवार और कीट मुख्य समस्याएं हैं।

किसानों की समस्याओं को जानकर डाॅ. अमित कुमार ने फसल में लगने वाले कीड़ों की समस्या का समाधान और जैविक खेती की महत्ता को समझाया। उन्होंने फसल चक्र अपनाने की सलाह दी। डॉ. आलोक कुमार राय ने पशुओं के स्वास्थ्य एवं गर्मियों में उनके रखरखाव के बारे में तथा डॉ. कैलाश सती ने फल और सब्जियों में किए जाने वाले कार्यों एवं खरपतवार नियंत्रण के तरीकों के बारे में सुझाव दिए। अंत में किसानों ने जीएलए विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित किसान पाठशाला कार्यक्रम को सराहते हुए अगली फसल उगाने के समय फिर से आने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *