नई दिल्ली : भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप तड़के करीब 2 बजकर 46 मिनट पर आया। NCS ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए लिखा “भूकंप की तीव्रता: 3.2, 28-02-2023 को आया, 02:46:39 IST, अक्षांश: 24.67 और देशांतर: 93.66, गहराई: 25 किमी, स्थान: नोनी, मणिपुर, भारत।” जबकि मेघालय के तुरा में सुबह लगभग 7 बजे झटके महसूस किए गए।
मणिपुर के बाद मेघालय के तुरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। NCS ने ट्विटर के जरिए कहा कि भूकंप की तीव्रता: 3.7, 28-02-2023 को 06:57:18 IST आया, अक्षांश: 26.04 और लंबा: 90.11, गहराई: 29 किमी, स्थान: तुरा, मेघालय से 59 किमी उत्तर।”
राहत की बात यह है कि इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। तुर्की के भीषण भूकंप के बाद से भारत में भी 2-3 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इससे पहले 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा और मध्य प्रदेश में भी भूकंप महसूस किए गए थे।