महाराजगंज : बिहार के महराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर सारण पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया। जिले के एसपी एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की। दरअसल, कुछ लोग मूर्ति विसर्जन जुलूस में बिना लाइसेंस के डीजे, लाउडस्पीकर और ट्रैक्टर से जुलूस निकाल रहे थे। इस बात की जानकारी होने पर बनियापुर थानाध्यक्ष ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई के बाद भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए। और जब थानाध्यक्ष अपने पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ क्षेत्र के अन्य जुलूसों के दौरान विधि-व्यवस्था को देख रहे थे, तो कुछ लोग थाना परिसर में घुस गए और बहस करते हुए दोनों डीजे लदे हुए ट्रैक्टर को जबरदस्ती लेकर चले गए।
थाने से जबरन जब्त ट्रैक्टर को लेकर जाने के आरोप में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ ही उनके साथ आए 17 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हालांकि, जब ट्रैक्टर को थाने से बाहर लेकर जाया जा रहा था, उस समय भाजपा सांसद थाना परिसर के बाहर अपनी गाड़ी में बैठे थे। सिंह को जब्त डीजे, लाउडस्पीकर और ट्रैक्टर को जबरन थाने से ले भागने वालों का नेतृत्व करने के आरोप में सांसद को नामजद किया गया है।
बनियापुर थाने पर हुई इस घटना के पर पुलिस अधीक्षक एसपी एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मीडिया को बताया कि भाजपा सांसद और उनके 17 समर्थकों पर नामजद और अज्ञात के खिलाफ थाने से जब्त सामान को बलपूर्वक सामान ले जाने के आरोप में कांड संख्या 462/23 दर्ज की गई है। इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास उपलब्ध है।