फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में खड़ीत नहर से निकला विशालकाय मगरमच्छ पांच किलोमीटर दूर स्थित जसराना थानाक्षेत्र के गांव ईसागढ़ में पहुंच गया। आधी रात में गांव में घूम रहे विशालकाय मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग और आगरा से एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम गांव पहुंची। जहां 17 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। टीम मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई है।
दरअसल, फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के गांव ईसागढ़ में बीती रात ग्रामीणों ने एक विशालकाय मगरमच्छ को गांव की गलियों में घूमते देखा। इसकी सूचना से पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसी बीच किसी ग्रामीण ने वन विभाग को मामले की सूचना दी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मगरमच्छ की घेराबंदी कर ली। जानकारी मिली तो क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष कुमार, वन दरोगा संदीप यादव, वन दरोगा सुधीर शर्मा, वनरक्षक संदीप मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ की लंबाई सात फीट है।