• जीएलए के 11वें दीक्षांत समारोह में 3136 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी उपाधियां
  • जीएलए के 11वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री सहित आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष शिरकत करेंगे
  • जीएलए विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में 22 गोल्ड और 22 सिल्वर मेडलिस्ट छात्रों को करेगा सम्मानित

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) का 11वां दीक्षांत समारोह 6 फरवरी सोमवार को मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी उपस्थित रहेंगे।

कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थित विशाल ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के सफल विद्यार्थियों को 22 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल और 3136 उपाधियां प्रदान करेंगे। साथ ही बीएससी ऑनर्स (कैमिस्ट्री) व (फिजिक्स), बीए ऑनर्स (इकाॅनाॅमिक्स), बीकाॅम ऑनर्स (ग्लोबल एकाउंटिंग), बीटेक सीएस आइओटी, बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स, एमएससी बायोटेक्नोलाॅजी, कैमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलाॅजी एंड इम्यूनोलाॅजी और फिजिक्स, एमटेक सिविल इंजीनियरिंग, सीएस, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्यूनिकेषन और मैकेनिकल, एमबीए कंस्ट्रक्शन, डिप्लोमा फार्मेसी सहित पाॅलीटेक्निक (डिप्लोमा) के 24 विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (उ.प्र.) से वर्ष 2022 में पीएचडी के 47, बीएससी ऑनर्स बायोटेक के 42, बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री के 27, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के 16, बीए ऑनर्स इकाॅनोमिक्स के 13, बीबीए के 174, बीबीए आॅनर्स 114, बीबीए फैमिली बिजनेस 38, बीकाॅम ऑनर्स ग्लोबल एकाउंटिंग 18, बीकाॅम ऑनर्स 88, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 56, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 62, इलेक्ट्राॅनिक्स 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 129, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजी. 103, कम्प्यूटर साइंस के 765, बीटेक सीएस सीसीवी 35, बीटेक सीएस डीए 37, बीटेक सीएस सीएसएफ 59, बीटेक सीएस आइओटी 26, बीसीए 152, बीफार्म 86, बीएड 43, एमएससी बायोटेक 10, एमएससी माइक्रो एंड इम्यूनोलाॅजी 5, एमएससी कैमिस्ट्री 8, एमएससी फिजिक्स 5, एमएससी मैथमेटिक्स 3, एमटेक सीई ट्रांसपोर्टेशन 5, एमटेक सीई स्ट्रक्चरल 4, एमटेक सीएस 8, एमटेक ईई 3, एमटेक ईसी 9, एमटेक एमई प्रोडक्शन 8, एमटेक एमई डिजाईन 3, एमबीए 308, एमबीए कंस्ट्रक्षन 10, एमबीए एफएमबी 33, एमबीए एलएससीएम 19, एमसीए 68, एमफार्म फार्माकोलाॅजी 15, एमफार्म फार्मास्यूटिक्स 15, एक्जक्यूटि एलएलएम कंस्ट्रक्षन लाॅ 9, एक्जीक्यूटिव एलएलएम सीडीपीएल 6, एलएलएम बीएफआइएल 2, एलएलएम सीडीपीएल के 5 विद्यार्थियों की उपाधि अनुमोदित की गई है। इसके अलावा डिप्लोमा कैमिकल के 6, डिप्लोमा सिविल इंजी. के 36, डिप्लोमा सीएस के 60, डिप्लोमा ईई 109, डिप्लोमा ईसी के 8, डिप्लोमा एमई के 172 तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी के 52 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति ने बताया कि उपाधियों और स्वर्ण पदक प्रदान करने के बाद विशिष्ट अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अध्यक्ष जेसी चौधरी संबोधन देंगे। तत्पश्च्यात मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दीक्षांत भाषण होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल करेंगे।

इंसेट
शैक्षिक शोभायात्रा से होगी दीक्षांत समारोह की शुरुआत
दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक शोभायात्रा के आगमन, दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से होगी। तत्पश्चात कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल द्वारा दीक्षांत समारोह के प्रारम्भ की उद्घोषणा, कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति प्रतिवेदन, मानद उपाधि प्रदान करना, उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, शपथ ग्रहण, पदक वितरण, मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन, कुलाधिपति महोदय द्वारा दीक्षांत समारोह के समापन की उद्घोषणा, राष्ट्रीयगान एवं शैक्षिक शोभायात्रा का प्रस्थान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner