मथुरा : महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 136 वें जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर नेशनल मैथमेटिक्स डे मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन एवं रामानुजन के चित्र पर मालयार्पण के साथ हुआ। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनीष गोयल ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन एक अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे तथा उन्होंने गणित के क्षेत्र में नए अविष्कार किए और लोगों को गणित से प्रेम करने की शिक्षा दी। उन्होंने नंबर थ्योरी, अनंत श्रेणी, कण्टीनियुड फ्रैक्शन जैसे कई क्षेत्रों में श्रीनिवास रामानुजन ने आसान पद्धति से अनेक कठिन प्रमयों को सिद्ध करने में अनुकरणीय योगदान दिया।

छात्रों को किया सम्मानित

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये क्विज प्रतियोगिता में बीटेक कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र माधव गोयल एवं विपुल दुबे विजयी रहे। रोहित गर्ग एवं दिव्यांश शर्मा को भी उनके विचारों के लिए पुरस्कृत किया गया। निर्याणक की भूमिका डॉ. अर्चना दीक्षित, डॉ. विनोद भारद्वाज एवं डॉ. अमित सारस्वत ने निभाई।

प्रो. उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है और हम सबको उनसे सीखना चाहिये कि गणित के क्षेत्र में प्रयत्न करके ऊचाइयों को किस तरह छुआ जा सकता है। कार्यकम की समन्वयक डॉ. प्रियंका गर्ग एवं डॉ. पूजा वर्मा रहीं। इस मौके पर राधे श्याम सोनी, भोजराज सिंह, अभिषेक माथुर, भाविका अग्रवाल एवं महावीर शर्मा का विशेष योगदान रहा।

#gla #glauniversity #mathedeparment #mathematicsday #programme #mathematics #ramanujan #glau #glanews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner