जयपुर : हज-2023 के लिए देशभर से लॉटरी खुल चुकी है। राजस्थान समेत अन्य राज्यों से पहली बार ऐसा मौका होगा तब सभी आवेदन की चाह रखने वाले हाजियों का चयन सफर के लिए हुआ। इधर, राजस्थान राज्य हज कमेटी की ओर से आगामी तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजस्थान से इस साल 6164 यात्रियों को हज करने का मौका मिलेगा। राजस्थान राज्य हज कमेटी के मुताबिक सबसे कम्र उम्र में बालोतरा निवासी 13 साल की आफरीन बानो, सबसे बुजुर्ग लोगों में जयपुर की 79 वर्षीय वाहिदा बैगम, जैसलमेर के 86 वर्षीय मैद खान हज के पाक सफर पर जाएंगे।

राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि यात्री जल्द से जल्द पहली किश्त जमा करवाएं। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। हज हाउस में तैयारियां शुरू कर दी गई है। साथ ही, विकास कार्य भी समय से पूरा होंगे। ताकि हाजियों को दिक्कत न हो। यात्रियों को अगले महीने से जयपुर एयरपोर्ट से उड़ानें मिलेगी।

1 लाख 75 हजार यात्रियों का जाना तय
देश से इस साल एक लाख 75 हजार यात्रियों का कोटा तय किया है। इसमें 80 प्रतिशत यात्रियों यानि एक लाख 30 हाजियों को सफर पर जाने का मौका मिल रहा है। हर व्यक्ति से 300 रूपए शुल्क नहीं लेने से हाजियों के चार करोड़ 35 लाख रूपए बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner