दैनिक उजाला डेस्क : मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि 48 घंटों में मध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से मंडी जिले में पिछले 20 घंटे में लैंडस्लाइड की दूसरी घटना हुई। इसकी वजह से 2 नेशनल हाईवे सहित 380 सड़कें बंद हैं।

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 17 दिन तक कमजोर रहने के बाद रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के इलाकों में रविवार को मानसून की अच्छी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में कई जगह भारी बारिश की वजह से बादल फटने की खबर है, जिससे काफी तबाही हुई है। मौसम विभाग (आईएमएडी) ने सोमवार को बताया कि अगले दो दिन तक 25 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

आईएमडी के मुताबिक दर्ज की गई बारिश सामान्य से चार गुना अधिक है या व्यापक स्तर पर है तो मानसून की गतिविधि को जोरदार माना जाता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक जिन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है उनमें झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकणकों व गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। इनके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। जबकि बिहार में मध्यम बारिश का अनुमान आईएमडी ने जताया है।

6 राज्यों में 22 लोगों की मौत
बीते दिन देशभर में हुई बारिश से 6 राज्यों में 22 लोगों की जान गई है। हिमाचल में बाढ़ की वजह से 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 घायल हुए हैं। वहीं, राजस्थान में बिजली गिरने के अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की जान गई।

मुंबई में दो इमारतों का हिस्सा गिरने से 6 लोगों की मौत हुई, जबकि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के खंभे से करंट लगने से एक महिला की जान चली गई। उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश के चलते तीन लोगों की मौत की खबर है। जबकि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner