जयपुर : राजस्थान में अब भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोटा संभाग में शनिवार रात से बारिश का दौर जारी रहा। इसके चलते बांधों में पानी की जबर्दस्त आवक हो रही है। प्रदेश में रविवार को भी जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर ktमौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में 19 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और 21 जुलाई तक मेघगर्जन डीसी और वज्रपात की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे परिसंचरण चक्रवात के चलते राजस्थान में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और 19 जुलाई को बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा। इस दिन 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो 19 जुलाई को कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 20 जुलाई को मारवाड़ पर मानसून की मेहरबानी होगी, जिसमें जालौर, जोधपुर पाली और सिरोही में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।