नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में एक्जिट पोल की तरह कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जहां 31 सीटों पर आगे चल रही हैं तो वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है। बता दें कि हिमाचल विधानसभा में कुछ 68 सीट हैं यानी किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए कुल 35 सीटें चाहिए। हिमाचल में मुकाबला बेहद करीबी होने के चलते जोड़-तोड़ की राजनीति होने की संभावना है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान एक्टिव मोड में आ गया है। पार्टी हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा को अलर्ट कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बहुमत मिलने की स्थिति में कांग्रेस के सभी विधायकों को चंडीगढ़ या फिर कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान को को डर सता रहा है कि जिस तरह से मुकाबल बेहद करीबी चल रहा है, ऐसे में भाजपा उसके विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर सकती है। केंद्र में सरकार होने के कारण भाजपा विधायकों को प्रभावित कर सकती है।