नई दिल्ली : एक भारत की निर्णायक मुकाबले में पहले से ही ख़राब शुरुआत हुई। अब 9 ओवर में 75 रन बनाकर 4 विकेट के नुकसान पर खेल रही है, लेकिन बारिश के कारण अभी मैच रुका हुआ है। सम्भावना जताई जा रही है कि भारत V/S न्यूजीलैंड तीसरा टी-20:बारिश के कारण रुका मैच, अब एक भी बॉल का खेल नहीं हुआ तो मैच टाई हो सकता है।