- अर्शदीप और सिराज ने आखिरी 4-4 विकेट झटके
नई दिल्ली : भारत की निर्णायक मुकाबले में पहले से ही ख़राब शुरुआत हुई। अब 9 ओवर में 75 रन बनाकर 4 विकेट के नुकसान पर खेल रही थी, लेकिन बारिश के कारण अभी मैच रुका रहा, बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ। डीएलएस के तहत पार स्कोर नौ ओवर में 75 रन का था, जो भारत ने बना लिए थे।
किसने कितने रन बनाये
भारतीय टीम से ईशान किशन ने 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 11 बॉलों में 10 रन, ऋषभ पंत ने 2 चौकों की मदद से 5 बॉलों में 11 रन, सूर्यकुमार यादव ने 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 10 बॉलों में 13 रन एवं श्रेयस अय्यर तो एक भी बॉल नहीं खेल पाए और 0 पर ही आउट हो गए। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 18 बॉलों में 30 रन तथा दीपक हूडा 9 बॉलों में 9 रन पर खेल रहे थे।
- कैसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
- अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर फिन एलन को LBW आउट कर दिया। एलन ने 4 बॉल का सामना किया और 3 रन बनाकर आउट हुए।
- मोहम्मद सिराज ने कीवी टीम का दूसरा विकेट लिया। उन्होंने मार्क चैपमैन को 12 बॉल में 12 रन बनाने के बाद अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया।
- ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 33 बॉल का सामना किया और 163 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया।
- डेवोन कॉनवे 49 बॉल में 59 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया।
- मोहम्मद सिराज ने जेम्स नीशम के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। वहीं, मिचेल सेंटनर को 1 रन पर आउट कर चौथा विकेट झटका।
- अर्शदीप सिंह के 19वें ओवर में लगातार तीन बॉल पर 3 बल्लेबाज आउट हुए। पहले उन्होंने ईश सोढ़ी और डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एडम मिल्ने को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट कर दिया।
- आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने टिम साउदी को बोल्ड कर भारतीय टीम को आखिरी सफलता दिलाई।