- भारत-पाक सेमीफाइनल पर माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी तो अख्तर ने दिया ये जवाब
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत से साउथ अफ्रीका अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की इस हार के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल रेस में आ गए हैं। हालांकि उन्हें अपने शेष सभी मैच जीतकर भी अन्य टीमों के मैचों पर निर्भर रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। उन्होंने कहा कि किसी को लगता है कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में खेलेंगे?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि किसी को लगता है कोलकाता में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल होगा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसका बेहद मजेदार जवाब देते हुए लिखा है कि वॉनी ये चीजें पहले भी हमें बिगाड़ चुकी हैं।
वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट टेबल में सबसे अच्छे रन रेट और 12 अंक के साथ साउथ अफ्रीका टॉप पर है। वहीं, भारत 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर भारत आज श्रीलंका को हरा देता है तो वह लगातार 7वीं जीत हासिल कर 14 अंक के साथ सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। हालांकि पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए अगले सभी मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही उसे अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
न्यूजीलैंड ने लगाई हार की हैट्रिक
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम के 7 मैच में 4 जीत के साथ अभी 8 अंक हैं। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की थी। लेकिन, इसके बाद भारत ने उसकी लय बिगाड़ दी और उसे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सामने भी हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती चार मैच में जीत के रथ पर सवार कीवी टीम ने अब हार की हैट्रिक लगा दी है। न्यूजीलैंड अगर आगामी मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी हारा तो वह बाहर हो सकता है।