बुरहानपुर : मप्र में नामांकन दाखिल करने कि प्रक्रिया जारी है। प्रदेश भर में आज बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच रहे है। इस दौरान नेताओं के अलग रंग देखने को मिल रहे है। इसी कडी में बुरहानपुर से निर्दलीय उम्मीदवार प्रियांक सिंह ठाकुर आज चर्चा में बने हुए है। वे गधे पर सवार होकर फॉर्म जमा करने पहुंचे। इस दौरान प्रियांक सिंह ने कहा सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं। इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया था।
मप्र सरकार में मंत्री और भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग का भी नामांकन दाखिल के पहले अनोखा अंदाज देखने को मिला।विश्वास सारंग स्कूटी पर सवार होकर गोविंदपुरा एडीएम कार्यालय पहुंचे। नामांकन भरने से पहले विश्वास सारंग ने खेड़ापति श्री हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने मंदिर में दंड़वत प्रणाम भी किया। महंत श्री जगदीश दास त्यागी जी महाराज से आशीर्वाद लिया। वे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नामांकन भरने पहुंचे थे।
