इस्लामाबाद : हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत में भी कुछ जगहों पर नसरल्लाह की मौत पर प्रदर्शन हुए। लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के 10,000 लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने 3 दिन शोक मनाने का ऐलान किया है।
सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। ‘हसन नसरुल्लाह जिंदाबाद’ और ‘आग लगा दो- अमेरिका को’ आग लगा दो’ जैसे नारे लगाए।
लखनऊ में प्रदर्शन की तस्वीरें…
लखनऊ में शिया समुदाय के करीब 10,000 लोगों ने इमामबाड़ा पर इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन किया। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया।
प्रदर्शनकारी बड़े-बड़े पोस्टर लिए हुए थे।
इजराइल के प्रधानमंत्री का पोस्टर जलाए।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर पाकिस्तान में भी प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों पर पथराव
पाकिस्तान में रविवार को कराची में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ। CNN के मुताबिक भीड़ अचानक हिंसक हो गई जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़े। इससे नाराज होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ कराची में अमेरिकी दूतावास के तरफ बढ़ने लगी थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती। इस रैली को पाकिस्तान का शिया इस्लामी राजनीतिक संगठन मजलिस वहदत-ए- मुस्लिमीन (MWM) लीड कर रहा था। MWM ने कहा कि उनकी भीड़ शांतिपूर्वक थी।
वहीं, कराची पुलिस ने कहा कि रैली अपने तय रास्ते से अलग होकर अमेरिकी दूतावास की तरफ बढ़ने लगी, जिसे रोकने की कोशिश की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरल्लाह की हत्या के विरोध में पाकिस्तान के दूसरे हिस्से में भी रैलियां निकाली गईं।
पाकिस्तान में नसरल्लाह की मौत के विरोध में हुए प्रदर्शन से जुड़ी फुटेज…
प्रदर्शन को रोकने के लिए सड़कों पर तैनात पुलिस।
शिया संगठन MWM ने पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है। (फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।)
कराची में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने एक बाइक में आग लगा दी।
भीड़ के हिंसक होने के बाद पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े।
लेबनान में इजराइली हमले में रविवार को 100 से ज्यादा लोग मरे
लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक रविवार को हुए इजराइली हमले में कम से कम 105 लोग मारे गए। 359 लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा मौतें दक्षिणी लेबनान में हुईं, जहां 48 लोग मारे गए। बेका घाटी में 33 लोग मारे गए हैं।
इजराइल ने लेबनान से सीजफायर के लिए शर्त रखी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने 25 देशों के विदेश मंत्रियों को लेबनान में जारी हमलों को लेकर संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है कि इजराइल कुछ शर्तों को माने बिना लेबनान में हमले नहीं रोकेगा।
ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा जैसे देशों को ये संदेश भेजे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल चाहता है कि हिजबुल्लाह, इजराइल की सीमा से पीछे हटकर लितानी नदी के पीछे चला जाए। काट्स ने कहा कि जब एक ऐसा नहीं होता है, इजराइल लेबनान में हमले जारी रखेगा।
इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने लेबनान में जंग रोकने को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं।
इजराइल ने यमन पर बम बरसाए: 4 हूती विद्रोहियों की मौत
लेबनान में हमले के बाद इजराइल ने रविवार (29 सितंबर) को यमन पर बड़ा हमला किया। इजराइल ने हूती ठिकानों पर बमबारी और रॉकेट बरसा कर 12 जेट, पावर प्लांट और होदियाह शहर का बंदरगाह नष्ट कर दिया।
इजराइली हमले में ईरान समर्थित 4 हूती विद्रोहियों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। उधर, इजराइल ने रविवार को भी लेबनान के कई शहरों में रॉकेट दागे और बम बरसाए।