नई दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच चीन में इजरायल के राजनायिक पर जानलेवा हमला हो गया है। जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना की पुष्टि इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने पुष्टि की है। हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। राजनयिक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इजराइली डिप्लोमेट पर जानलेवा हमले के बाद चीन और इजरायल के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं। चीन का आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध पर कोई बयान नहीं आया है, इस पर इजरायल ने चीन प्रति गहरी निराशा जाहिर की है। इजरायली सरकार मौजूदा युद्ध पर चीन के रुख को लेकर अपनी चिंताओं को लेकर मुखर रही है।

बता दें कि इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना की जवाबी कार्रवाई का पलड़ा भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर इज़रायल के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी थी। यह इज़रायल पर हमास की तरफ से किया गया सबसे बड़ा हमला था। इसके जवाब में इज़रायली सेना ने भी गाज़ा और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स करते हुए हमास के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हमास के आतंकियों ने इस जंग की शुरुआत में कई इजरायलियों को बंधक भी बना लिया था। अब इज़रायली सेना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कई बंधकों को आज़ाद कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *