• राजधानी जयपुर के टोंक फाटक स्थित आदर्श बाजार के दो व्यापारियों को दीपावली पर बिक्री के लिए पोस्टर लगाना भारी पड़ गया

जयपुर : राजधानी जयपुर के टोंक फाटक स्थित आदर्श बाजार के दो व्यापारियों को दीपावली पर बिक्री के लिए पोस्टर लगाना भारी पड़ गया। पोस्टर पर दिए गए दोनों व्यापारियों के मोबाइल पर वाट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये धमकी दी जा रही है कि 10 दिन में गोली मारकर हत्या कर देंगे। वाट्सऐप कॉल जिन नंबरों से आए, वे पाकिस्तान व मालदीव के हैं।

व्यापारी रतन परनामी ने इस संबंध में बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि पोस्टर में लिखा था कि बटेंगे तो कटेंगे… दीपावली की खरीदारी उनसे करें जो आपकी खरीदारी से दीपावली बना सकें। पोस्टर पर उनके साथ ही व्यापारी पंकज गुप्ता के नाम व मोबाइल नंबर लिखे थे। इसके बाद उनके पास और अन्य व्यापारियों के पास धमकी भरे फोन आने लगे। फोन नहीं उठाने पर अभद्र भाषा के साथ दस दिन में गोली मारने की धमकी दी है। इससे सभी में दहशत है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस से सुरक्षा भी मांगी है।

नारे की यहां से हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में हिंदुओं को जातियों में बांटने की विपक्षी दलों की रणनीति को लेकर बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष चाहता है कि मुसलमान एकजुट होकर ताकतवर और हिंदू जातियों में विभाजित होकर कमजोर बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner