• हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कई यात्री अंदर फंस गए, उनको रेस्क्यू किया गया।

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह 8 बजे एक यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं।

हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे की वजह का पता नहीं चला है। बस मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई।

कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया, ‘बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे।’ बस किनाथ से रामनगर जा रही थी।

बस में ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे

दिवाली की छुट्‌टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था। इसलिए बस पूरी भरी हुई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की हालत बेहद खराब थी।

हादसे की 3 तस्वीरें…

बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई।

बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को रेस्क्यू किया।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को रेस्क्यू किया।

जांच के आदेश, ARTO सस्पेंड

  • CM पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए। पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड कर दिया गया है।
  • घायलों को अभी रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहां से गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा। कुछ घायलों को ऋषिकेश एम्स में भेजा गया है। वहीं, एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम भी हेलिकॉप्टर से रामनगर हॉस्पिटल भेजी गई है।
हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

कई पलटियां खाने के बाद बस पूरी तरह से टूट गई।

कई पलटियां खाने के बाद बस पूरी तरह से टूट गई।

सीएम धामी मीटिंग छोड़कर दिल्ली से उत्तराखंड रवाना

हादसे के बाद सीएम धामी और सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए। वह दिल्ली में भाजपा की एक बड़ी बैठक में शामिल होने के लिए गए थे। इधर, कमिश्नर दीपक रावत ने बताया- 4 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed